फोनपे एक लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जो भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) की सुविधा प्रदान करता है। यहां तक कि आप फोनपे के माध्यम से रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, और पीयर-टू-पीयर (पी2पी) पैसा भेजने जैसे कोई तरह के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप फोन पे अकाउंट बना सकते हैं: फोने पे अकाउंट कैसे बनाये? 2023 (सम्पूर्ण जानकारी) How to create phone account
फोने पे अकाउंट कैसे बनाये (Process)
- फोनपे को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें। आप Google Play Store (Android) या Apple App Store (iOS) से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐप को इंस्टॉल करने के बाद, फोनपे को ओपन करें।
- ऐप को ओपन करने पर आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी, जैसे लोकेशन एक्सेस, फोन कॉल एक्सेस, और नोटिफिकेशन। आप में अनुदान कर दे ताकि फोनपे सही तारिके से काम कर सके।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। मोबाइल नंबर दर्ज करें करने के बाद, “जारी रखें” पर क्लिक करें। जो आपका मोबाइल नंबर बैंक में लिंक हो वही मोबाइल नंबर यहां पर डालें ।
- एक एसएमएस सत्यापन कोड आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। कोड को एंटर करें और “Verify” पर क्लिक करें।
- अब आपने नार्मल तरीके से फोन पर मेल लोगिन कर लिया है लेकिन जो आपका मेन काम है वह भी बचा हुआ है। आपको बताया था कि आप लोग को अपना वही फोन नंबर यहां पर दर्ज करना है जो आपके अकाउंट से लिंक हो क्योंकि आपका बैंक अकाउंट को यहां पर दर्ज करना पड़ेगा ।
- तो आप सबसे पहले आपका अपना बैंक अकाउंट यहां पर ऐड करना पड़ेगा इसके लिए आपको ऐड बैंक पर ऑप्शन दिख रहा होगा ऐड बैंक पर क्लिक करेंगे फिर अपने बैंक को सर्च करेंगे कि आपका कौन सा बैंक है जैसे कि एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा है या फिर यूनियन बैंक है तो आपको जो भी बैंक हो आप उसे सेलेक्ट कर लेंगे । आप जैसे ही बैंक पर क्लिक करेंगे 1 मिनट का प्रोसेस के अंदर ही आपका अकाउंट ऐड हो जाएगा क्योंकि आपने पहले ही यहां पर अपना मोबाइल नंबर ऐड कर रखा था जो कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक था इस वजह से आपका बैंक वेरीफाई हो गया है और ऐड हो गया है।
- अब आपको वहां पर अपना बैंक आपका नाम आईएफएससी कोड क्या है वह ऑटोमेटिक वहां पर सब कुछ फील हो जाएगा और आपकी यूपीआई आईडी भी वहां पर दिखने लगेगा। अगर आप यूपीआई को चेंज करना चाहते हैं तो वह बाद में उसे चेंज भी कर सकते हैं लेकिन अभी उसे जिस तरह से है वैसे ही रहने दें।
- अब आपको अपना एक 4 अंकों का पिन सेलेक्ट करना होगा। ये पिन आपके फ्यूचर ट्रांजैक्शन में इस्तेमाल किया जाएगा, इस लिए एक आसान और याद करने लायक पिन चुनें।
- अब आपको नीचे सेट यूपीआई पिन को ऑप्शन आ रहा होगा और उस पर फिर क्लिक करेंगे आप क्लिक करने के बाद से आपके एटीएम का लास्ट का 6 पिन नंबर मांगेगा । जो कि आपको वहां पर दर्ज कर देना है और फिर आपके एटीएम का जो एक्सपायरी डेट है उसे भी वहां पर दर्ज कर देंगे दर्ज करने के बाद से नीचे प्रोसीड का ऑप्शन है उस पर आपको क्लिक कर देना है। जो कि आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा और ओटीपी होने के बाद से आपका फोन पर वेरीफाई हो जाएगा और फिर आपका फोन पर अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
- अब आपका जो लास्ट स्टेप है वह है पिन को सेट करना ताकि जब भी आप किसी को पेमेंट करेंगे वहां पर 4 अंक आया फिर चयन का जो पिन होगा वहां पर दर्ज करेंगे तब जाकर आप किसी को पेमेंट कर सकेंगे जैसे कि आप जब एटीएम से पैसा निकालते हैं तो वहां पर तीन डालते हैं तब जाकर एटीएम आपको पैसा देता है ठीक वैसे ही यहां पर अपना 6 अंक का या फिर 4 अंक का सेट कर लेंगे।
- अब आपका फोन पे अकाउंट क्रिएट हो चुका है और आप किसी को भी पेमेंट करके या फिर किसी से भी पेमेंट मंगा सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब आप अपने फोनपे अकाउंट में पैसे जोड़ सकते हैं और अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जैसे रिचार्ज, बिल पेमेंट, और मनी ट्रांसफर।
इस तरह से आप PhonePe अकाउंट बना सकते हैं। याद रहे की PhonePe इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक वैध भारतीय मोबाइल नंबर और बैंक खाता होना चाहिए।

अब फोन पर अकाउंट में कई सारे डिटेल्स आप को देखेंगे कई सारे छोटा-छोटा आइकॉन आपको दिखेगा जैसे कि आप किसी को पेमेंट करना चाहते हैं तो वहां पर TO मोबाइल नंबर करके सो करेगा या फिर आप किसी से पेमेंट मंगाना चाहते हैं तो TO बैंक करके सो करेगा या फिर किसी को आप पेमेंट उसके अकाउंट में भेजना चाहते हैं तो वहां पर To बैंक करके सो करेगा मोबाइल रिचार्ज भी आप यहां से कर सकते हैं । बिजली बिल का भी भुगतान कर सकते हैं अगर इंश्योरेंस आप लेना चाहे तो यहां पर कार इंश्योरेंस, बाइक इंश्योरेंस कोई भी इंश्योरेंस आपके यहां से ले सकते हैं। फोने पे अकाउंट कैसे बनाये? (2 मिनट में)
नीचे सेकंड नंबर पर आपको हिस्ट्री का ऑप्शन दिख जाएगा जिसमें जो भी आपने पेमेंट मंगाया है या फिर किसी को भेजा है वह सारा का सारा ट्रांजैक्शन आपको उसमें शो करेगा कितना रुपया कहां किसको गया किस से आया किस चीज का पेमेंट किया सब चीजें हिस्ट्री में आपका दिखाएगा।
फोन पे से सुविधा
फोन पर अकाउंट बनाने के बाद से आपको कई सारी चीजों की सुविधा मिल जाएगी जैसे कि आपको अपने अकाउंट में बैलेंस चेक करना हो तो उसके लिए एटीएम या फिर बैंक में नहीं जाना पड़ेगा अब डायरेक्ट वहीं पर चेक बैलेंस पर क्लिक करके अपना अकाउंट डिटेल जान सकते हैं। किसी दूसरे व्यक्ति को अगर पैसा भेजना हो तो उसके लिए भी आपको बैंक नहीं जाना पड़ेगा आप डायरेक्ट वहीं से भेज सकते हैं । आप मोबाइल का रिचार्ज या फिर किसी भी डिश टीवी का रिचार्ज यहां से आराम से बैठे बैठे 2 मिनट के अंदर कर सकते हैं।
फोन पे में कितने बैंक add कर सकते है ?
अब बात रही कि आप अपने फोन पर अकाउंट में कितने बैंक को ऐड कर सकते हैं तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आपका उस मोबाइल नंबर से जिससे आपने लॉगइन किया है उस नंबर से जितने भी आपके बैंक अकाउंट हैं 4 या फिर 5 वह सारे के सारे अकाउंट को आप वहां पर ऐड कर सकते हैं और जिससे चाहे उससे आप पेमेंट कर सकते हैं या फिर जिसमें चाहे आप उसमें पेमेंट रिसीव कर सकते हैं। लेकिन पेमेंट करने के टाइम पर आपको अपना पिन दर्ज करना पड़ेगा। फोने पे अकाउंट कैसे बनाये? (2 मिनट में)
SEO क्या है? SEO कैसे करते हैं ? SEO Expert कैसे बने 2023 में ?
फोन पे में बार कोड क्या होता है?
जब आप फोन पर एप्लीकेशन ओपन करेंगे तो वहां पर ऊपर आपको एक बार कोड स्कैन करने का ऑप्शन शो करेगा जब किसी को आप को पेमेंट करना होगा तो कुछ लोग बारकोड दिखाते हैं कि आप बारकोड पर स्कैन करके पेमेंट कर दो तो ठीक आपको उस पर क्लिक करके आपको उनका बारकोड स्कैन करके पेमेंट कर देना है। ठीक उसी तरह से आपके एप्लिकेशन में भी एक बार कोड होता है जैसे कि अगर आपकी कोई दुकान है तो बारकोड को आप अपने दुकान पर लगा सकते हैं ताकि लोग उस पर स्कैन करके आपको पैसा आपके account में भेज दे जिससे आपको बार-बार अपना UPI पिन नही बताना पड़ेगा। फोने पे अकाउंट कैसे बनाये? (2 मिनट में)
फोन पे ध्यान देने वाली बात
फोन पे अकाउंट बनाने के बाद से आपको सबसे पहले ध्यान रखना होगा कि आपका जो भी अपने पिन जनरेट किया है वह किसी को पता ना चले वरना पता चल जाने के बाद से कोई भी आपके अकाउंट से पेमेंट किसी को भी कर सकता है तो इस बात का खास ध्यान रखें कि अपना पिन किसी को ना बताएं और ना ही किसी के सामने पिन दिखाकर पेमेंट करें।
तो फोन पे से जुड़ी सारी जानकारी आपको यह बता दी गई है ये जानकारी आपको कैसी लगी comment बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद,।