Elon Musk Biography -एलन मस्क जीवन परिचय :Worlds no 1 Richest Person Elon Musk

अगर आपको कहा जाए कि दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति का नाम क्या होगा तो शायद आप भी सबसे पहले नाम लेंगे एलन मस्क का । एलन मस्क इतने अमीर व्यक्ति कैसे हैं? Elon Musk कब इतने अमीर बने? आज हम जानेंगे एलन मस्क के जीवन परिचय में (Biography of Elon Musk) Elon Musk Biography (एलन मस्क जीवन परिचय) Worlds no 1 Richest Person Elon Musk

एलन मस्क का जीवन परिचय (Biography of Elon Musk)

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। इनके पिता का नाम एयरोल मस्क था जो कि एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलट थे। इनके माता का नाम मेय मस्क था जो की एक मॉडल थी। (Elon Musk Biography) एलन मस्क का जीवन परिचय में उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई अफ्रीका में ही पूरा किया। एलन मस्क गेम और किताबो के बहुत बड़े शौकीन थे। (Elon Musk Biography एलन मस्क जीवन परिचय- Worlds no 1 Richest Person Elon Musk )

कौन है एलन मस्क? (Who is Elon Musk)

एलन मस्क दुनिया के अमीर व्यक्तियों में से एक हैं, एलन मस्क एक व्यापारी, निवेशक, इंजीनियर और एक आविष्कारक हैं । एलन मस्क स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक, सीईओ (CEO) और मुख्य डिजाइनर टेस्ला (Tesla) कंपनी के सह-संस्थापक हैं। इसी तरह से बहुत सारी कंपनियों के साथ संस्थापक तथा संस्थापक हैं जैसे कि न्यूरालिंक (Neuralink) के संस्थापक और सीईओ और द बोरिंग कंपनी के संस्थापक हैं। एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को भी खरीद लिया है जिसके वैसे वह आज-कल काफी चर्चा में है। (Elon Musk Biography एलन मस्क जीवन परिचय- Worlds no 1 Richest Person Elon Musk )

एलन मस्क का परिवार (Elon Musk Family)

एलन मस्क के परिवार में उनके पिता एलन मस्क और उनकी माता मेय मस्क है तथा एलोन मस्क के साथ-साथ इनके दो छोटे भाई और एक बहन भी हैं। जब एलोन मस्क 9 साल के थे तो इनके माता-पिता ने तलाक ले लिया। एलन अपने पिता के साथ रहने लगे तथा इनके भाई और बहन भी।

Elon Musk Biography
Elon Musk Biography

एलन मस्क का शुरुआती जीवन

एलन मस्क को बचपन से ही किताबें पढ़ना पसंद है वह 10 साल की आयु से ऐसे ऐसे किताबें पढ़ ली थी जो कॉलेज स्टूडेंट भी पढ़ते थे। एलन मस्क बचपन से ही इलेक्ट्रॉनिक चीजों मैं दिलचस्पी रखते थे इस वजह से महज 12 साल की उम्र में एलोन ने अपने घर पर ही रखे कंप्यूटर पर प्रोग्रामिंग सीख कर लास्ट आर गेम (Last R Game) डिवेलप कर दिया था। एलन मस्क का जीवन परिचय में (Elon Musk Biography) घर में पैसों की तंगी के वजह से उन्होंने यह गेम एक कंपनी को $500 में बेच दिया और अपने स्कूल की फीस भी इन्हीं पैसों से पूरा किया। तब इन्हें लगा कि इन्हें इलेक्ट्रॉनिक चीजों में ही आगे बढ़ना चाहिए।

एलन मस्क का कठिन संघर्ष

जैसा कि आप जान चुके हैं ऐलान मॉस्को कंप्यूटर विषय में काफी दिलचस्पी थी उन्होंने किताबों की मदद से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख ली और लास्ट आर गेम को बनाकर उसे $500 में बेच दिया। एलन मस्क बाद में कनाडा जाकर अपनी पूरी पढ़ाई की और एक कनाडा की नागरिकता भी हासिल की, वहां पर यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया से फिजिक्स की डिग्री प्राप्त किया।

एलन 1995 में अमेरिका आ गए और अमेरिका आने के बाद से एलन मस्क को इंटरनेट के बारे में पता चला। उससे पहले ही ऐलान ने फिजिक्स में पीएचडी करने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया था। और 1 सप्ताह के अंदर एडमिशन वापस ले लिया फिर भाई के साथ मिलकर एक सॉफ्टवेयर कंपनी खोली और उसे 1999 में एक कंपनी को बेच दिया और करोड़पति बन गए। एलन मस्क इंटरनेट के क्षेत्र में और इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहते थे।

एलन मस्क सफल कब हुए?

एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने भाई के साथ मिलकर जीप 2 (Zip2) नामक सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की बाद में थोड़ी बहुत इनकम हो जाने पर उसे 1999 में एक कंपनी को बेच दिया जिससे एलान को थोड़ी बहुत सफलता मिली। 

X.com और PayPal से बढ़े आगे

पहली कंपनी को बेचने के बाद एलोन मस्क ने x.com नामक कंपनी की शुरुआत की जो कि पैसे ट्रांजैक्शन करने वाली एक सॉफ्टवेयर थी। बाद में इसका नाम चेंज करके PayPal रखा गया कुछ सालों बाद कंपनी के सदस्यों से अनबन हो जाने के कारण Paypal को एलोन मस्क ने भेज दिया और इसे eBay ने खरीद लिया जोकि करीबन USD 170 मिलियन में बिकी थी।

इसके बाद एलोन मस्क ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सारी कंपनियों में इन्वेस्ट किया फिर उसे बेचा और सफलता पाते गए। इंसान का कठिन परिश्रम है उसे आगे चलकर कुछ बनाता है तो आप भी उसी हिसाब से मेहनत कर रहे हो तो आप भी कहीं ना कहीं चल कर एक प्रसिद्ध पुरुष के रूप में जाने जाओगे। (Elon Musk Biography एलन मस्क जीवन परिचय- Worlds no 1 Richest Person Elon Musk )

SpaceX ने बदली एलोन मस्क की तकदीर

एलन मस्क ने पिछली दो कंपनियों की शुरुआत की और उससे फायदा कमा कर उसे बेच दिया उसके बाद इन्होंने रॉकेट में हाथ आजमाया। अब हुआ यूं कि 2003 में यह रूस गए और वहां की आईसीबीएम एक मिसाइल रॉकेट लेना चाहते थे लेकिन रॉकेट की कीमत 8 मिलीयन थी। एलन मस्क ने इरादा बदला और वापस आकर रॉकेट साइंस की पढ़ाई करने लगे और खुद उन्होंने रॉकेट तैयार किया इसके बाद उन्होंने स्पेसएक्स नामक कंपनी का निर्माण किया। आज एलन मस्क की स्पेस एक्स कंपनी द्वारा बनाए गए रॉकेट नासा (NASA) और इसरो (ISRO) भी यूज़ करता है जो कि अंतरिक्ष में भेजे जाते हैं।

आपको बता दें कि स्पेसएक्स SpaceX कंपनी का निर्माण होने से पहले जब इन्होंने अंतरिक्ष रॉकेट बनाया तो पहला और दूसरा तथा तीसरा प्रयास भी इनका फैल रहा फिर इन्होंने एक बार फिर से उन्हीं पार्ट्स को तथा कुछ नए पार्ट्स तैयार करके रॉकेट को लांच किया जो कि सफल रहा और बहुत ही कम लागत में इसे अंतरिक्ष तक पहुंचाया।

टेस्ला (Tesla)

एलन मस्क एक टेस्ला कंपनी तो हर कोई जानता है टेस्ला कंपनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाने वाली एक प्रसिद्ध कंपनी है। 2004 में एलन मस्क जब टेस्ला कंपनी में आए तो यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाती थी लेकिन उसका कास्ट बहुत ज्यादा आता था जिसके बाद से या कार्य मार्केट में जल्दी बिकती नहीं थी फिर इन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे इलेक्ट्रॉनिक कारों की कॉस्ट सस्ती हो गई और वह मार्केट में जल्दी से पकड़ बना ली जिस वजह से आज पूरे विश्व में इनकी कार्य बेची जाती हैं और कुछ कार्य तो एआई AI की मदद से ड्राइवर रहित बन चुकी है।

ट्विटर (Twitter buy by Elon Musk)

एलन मस्क दुनिया के सबसे मशहूर बिजनेसमैन बन चुके हैं और उन्होंने हाल ही में ट्विटर को भी 44 बिलीयन डॉलर्स में खरीद लिया है। अब कई लोग मन में सवाल है कि ऐलान मस ने ट्विटर को क्यों खरीदा तो भाई बता दे कि टूटे वो पिछले कई सालों से यह डिबेट चल रही थी कि ट्विटर पर फ्री स्पीच का अधिकार बंद कर दिया जाएगा। अब इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऐलान मस्त ने ट्विटर को खरीदने के साथ-साथ यह बताया है कि वह इस कंट्रोवर्सी से भरी बातों को इस प्लेटफार्म पर आने से नहीं रोकेंगे तथा सभी लोग अपनी अपनी बात या फिर तर्क रखने का मौका दिया जाएगा।

ट्विटर को खरीदने के पीछे ऐलान मसने अभी कोई कारण तो नहीं बताया है फिलहाल तो इनका मकसद यही है कि लोग अपने अपने बातों को ट्विटर पर रखें तथा साथ ही यह बहुत ही प्रसिद्ध बिजनेसमैन बन चुके हैं।

एलन मस्क की शादी और बच्चे (Marriage and Child)

एलन मस्क में 2000 में जस्टिन विल्सन से शादी की थी तथा इनके पास बच्चे भी हुए लेकिन 2008 में इन दोनों का तलाक हो गया उसके बाद से 2010 में तुला रियाल से शादी की लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली। बड़े लोगों की बड़ी बड़ी बातें क्योंकि एलन मस्त ने 2013 में तीसरी शादी की तातुला रियाल से लेकिन फिर से उनका तलाक हो गया 2016 में अब तक एलोन मस्क के कुल 7 बच्चे हैं।

लता मंगेशकर का जीवन परिचय

एलोन मस्क का किस-किस से विवाद रहा

एलोन मस्क एक बहुत ही बड़े व्यापारी और कई सारी कंपनियों के सीईओ (CEO) हैं तो ऐसे में किसी न किसी व्यक्ति से विवाद होना तो बनता ही है। हर एक सफल आदमी के बहुत सारे परिचय भी होते हैं बहुत सारे दोस्त भी होते हैं और बहुत सारे दुश्मन भी होते हैं लेकिन उन सब बातों को यहां पर बताना एक तरह से कानूनन अपराध होगा तो इसलिए इस चीज को गोपनीय रखा गया है इस जीवन परिचय में बाकी का आप आगे की लाइन पढ़ सकते हैं। अबतक (Elon Musk Biography) एलन मस्क का जीवन परिचय में |

रोचक तथ्य (Special Point)

  • एलन मस्क का परिवार पैसे वाला नहीं था इसलिए वह पूरा दिन हॉट डॉग और संतरे खाकर ही गुजारा किया करते थे
  • बचपन से इन्हें किताबें पढ़ने में दिलचस्पी रही है इसीलिए हर काम को सबसे पहले यह करते हैं।
  • एलन मस्क रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं इसी कारण से इनको आयरन मैन Iron Man भी कहा जाता है।
  • एलन मस्क का मानना है कि फेलियर आपके लिए बहुत बड़ा विकल्प है अगर चीजें फील नहीं हो रही तो आप कोशिश नहीं कर रहे हैं।
  • बिजनेस को ग्रुप करने के लिए पहले आपको ग्रुप करना सीखें।
  • एलोन मस्क दक्षिण अफ्रीका के हैं लेकिन उनके नागरिकता एक अमेरिकी है।
  • एलोन मस्क कि आई क्यू IQ 155 है।

एलोन मस्क नेट वर्थ (Elon Musk Networth)

एलोन मस्क का टोटल नेट वर्थ अभी तक 18420 करोड़ USD है। और यह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

हमारे द्वारा लिखी गई या ब्लॉग आपको कैसा लगा आप कमेंट करके जरूर बताएं अगर आप इससे जुड़े और किसी और की भी जीवन परिचय या फिर बायोग्राफी पढ़ना चाहते हैं तो बायोग्राफी वाले मेनू Menu पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं । धन्यवाद।।

2 thoughts on “Elon Musk Biography -एलन मस्क जीवन परिचय :Worlds no 1 Richest Person Elon Musk”

Leave a Comment