नया ब्लॉग कैसे शुरू करें 2023 में? How to start a New Blog in 2023?

अगर आप एक ब्लॉग शुरू करने की सोच रहे है तो यह बहुत ही अच्छी शुरुवात है आपके लिए, आपको शायद अंदाजा न हो लेकिन मै आपको बता दूँ की दुनिया या फिर इन्डिया में बहुत सारे ऐसे Blogger है जो एक दिन का लाखो रुपये कमा रहे है | लेकिन आप अभी शुरू करने जा रहे है तो पहले ही पैसे कमाने के पीछे मत भागिएगा, जब आप इसमें काम करना शुरू कर देंगे तो आप इतना पैसा कमा सकते है कि जितना आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा | तो आइये जानते है कि एक नया ब्लॉग कैसे शुरू करें 2023 में? How to start a New Blog in 2023?

ब्लॉग कैसे शुरू करें?
ब्लॉग कैसे शुरू करें 2023 में? How to start a blog in 2023?

वैसे तो आप ब्लॉग को फ्री में भी शुरु कर सकते है बिना कोई पैसे लगाये, लेकिन उसमे आपको सभी तरह के कण्ट्रोल नहीं मिलते है उसे आप अपने हिसाब से customise नहीं कर सकते है, इसलिए मैं आपको recommend करूँगा की आप थोड़ा पैसे लगा के ब्लॉग को शुरु करें | नया ब्लॉग कैसे शुरू करें 2023 में? How to start a New Blog in 2023?

ब्लॉग कैसे शुरू करें? (How to start a New Blog)

ब्लॉग शुरू करने के लिए किन चिजो की जरूरत पड़ती है ? सबसे पहले आपको बता दे कि ब्लॉग शुरू करने के लिए हमें 2 चीजों की जरूरत पड़ती है जो सबसे जरुरी और वो है –

(1) Domain name

और

(2) Hosting

ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए यह दोनों बहुत ही important हैं | जब आप यह दोनों ले लेते है फिर टाइम आता है ब्लॉग लिखने का rank कराने का और उससे पैसे कमाने का, यह सारी चीजे कैसे होंगी चलिए मैं आपको STEP BY STEP बताता हूँ |

ब्लॉग खरीदने या शुरू करने से पहले मैं आपको पहले बता दूँ की आप ब्लॉग किस चीज पर लिखना चाहते है यानी की आपका नीस क्या होगा यह बहुत ही जरुरी चीज़ है | इसलिए आपका interest जिस चीज में हो उसी नाम से Domain लीजिये और उसी नीस पर आप उसी तरह का पोस्ट या ब्लॉग डालते रहिये जिससे आपका वेबसाइट और जल्दी रैंक करेगा |

नीस जैसे (Exp) – स्पोर्ट्स (Sports), कुकिंग (Sooking), ट्रेवलिंग (Travelling), खेल सम्बंधित (Games), टेक्नीकल (Technical), रिव्यु (Review) इत्यादि |

Domain और Hosting कैसे ख़रीदे ?

अब जैसा की आपको पता है कि ब्लॉग के लिए Domain और Hosting चाहिए तो इसके लिए मैं आपको recommend करूँगा की आप यह दोनों Hostinger की वेबसाइट से ख़रीदे, Hostinger बहुत ही भरोसेमंद वेबसाइट है और साथ ही इसकी जो भी सर्विसेज हैं बहुत अच्छी और बहुत ही सरल तरीके से इसमें काम होता हैं | यहाँ तक की अभी आप जो ब्लॉग पढ़ रहे हैं यह वेबसाइट भी मैंने Hostinger से ही ख़रीदा हैं, जो कि बहुत ही सरल होता है use करने में |

hostinger wesite for blogging
Hostinger wesite for blogging

तो सबसे पहले आप Hostinger की वेबसाइट पर जायेंगे और और वहां पर कई सारा प्लान आपको दिखेगा जैसा की मैंने ऊपर आपको दिखाया है | अब उसमें से जो प्लान आपको अच्छा लगे उसे आप खरीद सकते हैं, अगर आप फर्स्ट टाइम ब्लॉग लिखने जा रहे हैं तो आपके लिए सिंगल वर्डप्रेस जो कि 69 रु० का है वह आपके लिए बेहतर रहेगा या फिर आप थोड़ा सा और फंक्शन चाहते हैं तो उसके लिए आप 139 रु० का जो प्लान है उसे ले सकते हैं, अपने बजट के हिसाब से आप कोई भी एक प्लान खरीद लीजिए ।

कैसे करें Hostinger में लॉग इन ?

अब मान लीजिए कि आपने 139 रु० का वर्डप्रेस स्टार्टर प्लान खरीदा है, यहां खरीदने से मतलब यह है कि आप डोमेन और होस्टिंग दोनों खरीद रहे हैं, इस प्लान में पोस्टिंग के साथ-साथ आपको डोमेन फ्री मिल जाएगा अब खरीद लेने के बाद से डोमेन और होस्टिंग आपके ईमेल आईडी से रजिस्टर हो जाएगा जिस ईमेल आईडी से आपने ख़रीदा हैं उसके बाद से अपना आईडी पासवर्ड डालकर Hostinger में login कर लेंगे।

hostinger login page
Hostinger Login Page

WordPress Install और Login करें

Hostinger में login करने के बाद से WordPress को install करेंगे फिर wordpress का ID PASS बना कर उसमे LOGIN करेंगे। वर्डप्रेस लॉगइन करने के बाद से आपको कुछ इस तरह का पेज दिखेगा | अब वर्डप्रेस लॉगइन करने के बाद कुछ 2-4 सेटिंग आपको करने पड़ेंगे जो कि मैं आपको बहुत ही आसान तरीके से निचे बता रहा हूं ।

wordpress login page
wordpress login

1- थीम की सेटिंग (Theme Setting)

थीम एक बहुत ही जरूरी सेटिंग है जो आपके वेबसाइट के लेआउट को दिखाता है कि आपका वेबसाइट कैसा दिख रहा है कैसा लुक है उसका यह जो सेटिंग है उसको थीम सेटिंग कहते हैं । इसके लिए इसके लिए मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि Generate Press थीम को अपने वेबसाइट पर इंस्टॉल करें। जनरेट प्रेस बहुत ही सिंपल और फास्ट थीम है।

2- Plugin Installation

हमारी जो दूसरी सेटिंग आती है वह है प्लगिंस को इंस्टॉल करना जैसे कि SEO के लिए Rankmath Plugin को इंस्टॉल करना और इमेज ऑप्टिमाइजेशन और ऐसे ही दो-तीन प्लगिंस को इंस्टॉल करना ।

3- Category बनाना

हमारा तीसरा और लास्ट सेटिंग जो है वह है केटेगरी को बनाना, यहां पर केटेगरी से मतलब है अगर आप कोई पोस्ट लिखते हो तो उसे किस कैटेगरी में रखना चाहते हो उसके लिए हम कैटेगरी को बनाते हैं । जैसे कि अगर कोई एजुकेशन से रिलेटेड वेबसाइट है तो उसमें कैटेगरी हो जाएगा हिंदी, इंग्लिश और GK। इसका मतलब यह है कि अगर आप इंग्लिश से रिलेटेड पोस्ट डाल रहे हैं तो इंग्लिश कैटेगरी को सेलेक्ट करेंगे या फिर अगर GK से रिलेटेड है तो जीके वाले केटेगरी सेलेक्ट कर लेंगे तो यह जो चीजें हैं इसे ही केटेगरी कहते हैं ।

SEO क्या है? SEO कैसे करते हैं ? SEO एक्सपर्ट कैसे बने 2023 में ?

अब तैयार है आपका ब्लॉग

यह जो सेटिंग मैंने आपको बताया यह तीनों इंपॉर्टेंट सेटिंग है इसके बाद से भी बहुत सारी सेटिंग होती है लेकिन वह इतना इंपॉर्टेंट नहीं होता है। अब आपका वेबसाइट तैयार है अब आप अपने वर्डप्रेस से कांटेक्ट ब्लॉग लिखकर उसे पोस्ट कर सकते हैं। तो अब आप बस पोस्ट डालते जाओ और जब वह गूगल सर्च रैंक में अच्छी रनिंग करने लगेगा फिर आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और एक बार गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल गया उसके बाद से तो आप पैसे ही पैसे आएगा |

दोस्तों मैंने अभी तक आपको जो बताया है वह एक सिंपल सा और सरल तरीका है इसके आगे भी बहुत कुछ होता है लेकिन इतना शुरुआत करने के लिए बहुत है अभी तक जो मैंने इसके ऊपर आपको बताया है यह मेन इंपॉर्टेंट है |

दोस्तों अगर आपको इसके आगे और जानना है विस्तार में तो आप कमेंट करें तो मैं आपको और विस्तार में पूरी जानकारी आगे का बता सकता हूँ | आशा करता हूँ आपके लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण होगी तो फिर मिलते है होम पेज (Home Page) पर धन्वाद !

Leave a Comment