शाहरुख खान ने सच ही कहा है कि कुर्सी की पेटी बांध लो मौसम बिगड़ने वाला है। आगे आपको पढ़ने के बाद पता चल जाएगा कि सच में इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर मौसम बिगाड़ दिया है। पठान मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई कर कई सारी फिल्मों को पीछे पछाड़ दिया और बनी इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म ।

कुर्सी की पेटी बांध लो मौसम बिगड़ने वाला है, दोस्तों यह डायलॉग तो अपने बहुत ही बार सुना होगा तुम आपको बता दें कि यह एक डायलॉग ऐसे ही नहीं बोला गया है। शाहरुख खान ने सच में बॉक्स ऑफिस पर मौसम बिगाड़ दिया है।
“Pathaan” first day collection
भाई किसे पता था कि शाहरुख खान जब 4 साल बाद कमबैक करेंगे तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देंगे। स्माल पर इतने विवाद हुए कि शाहरुख खान को बायकाट करने की बात की गई लेकिन इसके बावजूद भी शाहरुख खान की पठान मूवी ने पहले दिन ही 55 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ डाला। कई लोगों का तो ऐसा कहना है कि धमाकेदार एंट्री ने सिनेमाघरों की रौनक लौटा आ गई है।

पठान ने रचा इतिहास
बॉक्स ऑफिस पर पठान ने कमाई का जबरदस्त रिकॉर्ड बना दिया है एक इतिहास रच दिया है। शायद इसीलिए किंग खान ने 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कम बैक किया है तो लोगों का थोड़ा पागलपन होना तो बनता है क्योंकि सबसे ज्यादा फैंस अगर देखा जाए तो शाहरुख खान के ही हैं, ऐसा माना जाता है। पठान ने हिंदी में ₹55 करोड़ की कमाई की है और डब्ड से 2 करोड़ की कमाई की है यानी की टोटल कमाई 57 करोड़ की है । ऐसे में तो इतिहास रचना बनता है।
पठान फिल्म के रिलीज होने के बाद और रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद सिनेमाघरों के बाहर जश्न मनाया जा रहा है जैसे कि कोई त्यौहार हो। आपको बता दें कि पठान ने KGF: Chapter 2 को भी पीछे छोड़ दिया है।
Pathaan ने किस फिल्म को पछाड़ा?
हम सभी जानते हैं कि इसके पहले साउथ जगत के हीरो यश की फिल्म आई थी KGF Chapter 2 जिस ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक का ताबड़तोड़ ओपनिंग कलेक्शन दिया था। जिसने हिंदी लैंग्वेज में ₹54 का कलेक्शन दिया था। उसके बाद वॉर (टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन) मूवी ने भी 53.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन दिया था।
लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि पठान ने इन सब मूवी को पहले दिन के कलेक्शन में ताबड़तोड़ कमाई कर धूल चटा दिया है यह हिंदी सिनेमा घर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है जिसने पहले दिन ही 55 करोड़ की कमाई की है।
आइए आगे जानते हैं कि और ऐसे कई सारी मूवी हैं जिनको पठान ने छठी का दूध याद दिला दिया।

Huma Qureshi का Boldlook & Hotness
बॉलीवुड की टॉप ओपनिंग फिल्में
1- वॉर – 53.35 करोड़ कलेक्शन
2- ठग्स ऑफ हिंदुस्तान – 52.26 करोड़ कलेक्शन
3- हैप्पी न्यू ईयर – 45 करोड़ कलेक्शन
4- भारत – 42.32 करोड़ कलेक्शन
5- प्रेम रतन धन पायो – 41 करोड़ कलेक्शन
अब इन सब मूवीस को पीछे छोड़कर पठान नंबर वन यानी के टॉप पर आ चुका है अब बस देखना यह है कि फ्यूचर में कौन सी फिल्म पठान फिल्म को पछाड़ आएगी। हो सकता है अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सेल्फी या फिर सलमान खान की आने वाली फिल्म भाई जान यह फिल्में शायद पठान को पछाड़ सकें। दोस्तों तब तक हमें इंतजार करना पड़ेगा कि कौन सी फिल्म पठान को पड़ेगी।
जिससे पठान की ओपनिंग हुई है उस तरह से तो लग रहा है यह फिल्म बहुत ही लंबा चलने वाली है और बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक चलने वाली सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। आंकड़े को देखते हुए पठान फिल्म बहुत ही अच्छा कलेक्शन करने वाली है।
3 thoughts on “Pathaan : Box office collection: ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बिगाड़ा मौसम – Day 7”