हेल्लो दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है कि हम सबके चाहिते हम सबको हँसाने वाले राजू श्रीवास्तव का स्वर्गवास हो गया है | जो कि एक बहुत अच्छे कलाकार , कॉमेडियन और actor भी थे |

दोस्तों आपको बता दे कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 Aug’22 को ही Delhi AIMS में भर्ती कर दिया गया था | कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बहुत पहले से ही दिल के मरीज थे, जो की उन्होंने already 3 बार अपना ऑपरेशन करा चुके थे | अब आप लोगो के मन में सबसे पहले ये सवाल आ रहा होगा कि दिन भर हँसने और हँसाने वाला व्यक्ति दिल का मरीज कैसे हो सकता है | तो आप बिकुल सही सोच रहे है | हम निचे एक-एक point को बताते चलेंगे कि आखिर क्या है कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के मौत का राज| (तो ये है राजू श्रीवास्तव के मौत की असली वजह)
कौन थे राजू श्रीवास्तव ?
राजू श्रीवास्तव को लोग गजोधर के नाम से भी जानते है जो कि इन दिनों अपने Instagram पर गजोधर के नाम से कई सरे reels आपने देखे होंगे | राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडियन (comedian), actor और politician भी रह चुके है भारतीय जनता पार्ट्री के 2014 में | इनका जन्म कानपूर में 25 Dec 1963 में हुआ था जो की उत्तर प्रदेश का एक सिटी (city) है | राजू श्रीवास्तव को बचपन से ही actor बन्ने का सौक था इस वजह से वो सपनो की नगरी मुंबई चले गये actor बन्ने के लिए |
कई जगह audition देने के बाद आखिरकार इन्हें फिल्मो में रोल करने का मौका मिला जैसे -: Baazigar , Bombay to Goa, Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya और कई सारी फिल्मे मिली हालाँकि इन्हें साइड रोल ही मेले थे | बाद में इन्हें कॉमेडी शो (comedy show) में भी जाने का मौका मिला “The Great Indian Laughter Challenge” यही से इनकी पहचान बनी और इन्हें “The King of Comedy” का title दे दिया गया |
Films
Years | Title | Role |
1989 | Maine Pyar kiya | Truck Cleaner |
1993 | Baazigar | College student |
2001 | Aamdani Atthani Kharcha Rupaiya | Baba Chin Chin Choo |
2003 | Main Prem Ki Diwani Hoon | Shambhu |
2007 | Big Brother | Autorickshaw Driver |
2010 | Bhavnaon Ko Samjho | Daya from Gaya |
राजू श्रीवास्तव का कितने बार हो चूका है heart का operation ?
अगर WHO के अनुशार माने तो हमेशा हँसने वाले व्यक्ति का दिल और फेफड़े कभी ख़राब नहीं होता तो फिर कैसे ख़राब हो सकता है कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल जो कि एक बार या दो बार नहीं पुरे तीन बार पहले ही हो चूका था operation | लेकिन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की मौत ने यह साबित कर दिया कि होनी कोई कोई टाल नहीं सकता है, जिसे जो बीमारी होनी है वो होके रहेगी |
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बहुत ही खुले दिल के थे वो सबसे बहुत ही प्रेम से बात किया करते थे और जिसको भी मिलते हँसाते रहते थे | उनकी मौत से पूरी industry में सनसनाहट की खबर फ़ैल गई है fans और relative को भी जैसे सदमे में आ गये हो |
Heart Attack से पहले नाचे थे राजू श्रीवास्तव

आपको बता दे कि विवेक बिन्द्रा जी के बुलाये जाने पर एक शो में गये थे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जहाँ पर वह खूब खुल क नाचे थे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव | लेकिन किसे पता था की उनका यह dance करना हम सबके लिए आखिरी dance और मुलकात होगा | विवेक बिन्द्रा जी के शो में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने एक बहुत ही प्यारी सी लाइन बोली थी –
“कि जिसकी मस्ति जिन्दा है समझो उसकी हस्ती जिन्दा है नहीं तो वो आदमी जबजस्ती जिन्दा है”
अपने ऊपर देखा कि कैसे वो विवेक बिन्द्रा जी के शो में लोगो को कैसे हँसा रहे है और खुद भी खुल के नाच रहे है |
आखिर कैसे हुआ राजू श्रीवास्तव का निधन ?
आपको बता दे कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 Aug’22 को heart attack के बाद Delhi AIMS मे भर्ती किया गया था | वो तभी से कोमा में और ICU में थे | कई बार तो उनके शरीर में हरकत जरुर हुई लेकिन वो होश में नहीं आ सके | कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पुरे 42 दिन तक जिन्दगी से जंग लड़ते रहे | कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर से industry से लेकर उनके fans तक के बिच गम का माहोल है | कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिवार में भी मातम छाया हुआ है |
सभी को हर दिन हर पल बस यही उम्मीद थी की कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एक दिन आंखे खोलेंगे होश में आयेंगे और गजोधर बनकर फिर से हम सबको हसाएंगे लेकिन ऐसा न हो सका | डॉक्टरो ने आखिरकार बुधवार को जवाब दे दिया कि राजू श्रीवास्तव के ब्रेन तक oxigen नहीं पहुँच रही है | एम्स में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हुई थी एंजियोप्लास्टी हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 प्रतिशत ब्लोकेज |
जबसे वो हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे उसके बाद से उनके घरवालो द्वारा बताया जा रहा था कि धीरे-धीरे उनकी तबियत में सुधार आ रही थी | कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दो बार बुखार भी आया शरीर में infection होने के बाद भी डॉक्टर ने उनके ब्रेन का सिटी स्कैन (citi scan) भी किया था तो दिमाग के एक हिस्से में सुजन भी मिली थी | 15 दिन बाद जानकारी मिली थी उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था लेकिन उन्हें होश नहीं आया और उनका ब्रेन भी response नहीं कर रहा था |
मिडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा था की राजू पहले से ही heart के मरीज थे | heart के मरीज होने के बावजूद राजू श्रीवास्तव की पहले ही दो बार एंजियोप्लास्टी हो चूका था | और अब Delhi AIMS में तीसरी बार एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) हुई थी | राजू श्रीवास्तव को infection की वजह से किसी से भी मिलने की अनुमति नहीं थी | राजू के ब्रेन के उपरी हिस्से में oxigen नहीं पहुँच पा रही थी | डॉक्टर के मुताबिक राजू के दिमाग में जबतक पूरी तरह से oxigen नहीं पहुँचती उनका होश में आना मुस्किल है | जिसके वजह से आखिरकार उनका निधन हो गया |
राजू श्रीवास्तव के परिवार में कौन कौन है ?
आपको बता दे की राजू श्रीवास्तव अपने पीछे परिवार में पत्नी शिखा , बेटी अंतरा , बेटे आयुष्मान , बड़े भाई सी.पी. श्रीवास्तव , छोटे भाई निपुर श्रीवास्तव , भतीजे मयंक और मृदुल को बिलखता छोड़ गये है | उनका पूरा परिवार delhi में मौजूद है | raju srivatava ki death ki asli wajah
tags : raju shrivastava ka nidhan kaise hua, kaun the raju srivastava, who was the raju srivstava, history of raju srivastava , biography of raju shrivastva in hindi, bio of raju srivastava, raju srivatava kaha ke rhne wale the
1 thought on “Raju Srivastava death ki asli wajah (तो ये है राजू श्रीवास्तव के मौत की असली वजह) 1”