Rakhi Sawant Mother Death: अगर आप यह खबर पढ़ रहे हैं तो आप भी बहुत ही दुखी होंगे क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत की मां का निधन हो गया है।

मां भारत देश की धरती पर बहुत ही अनमोल मानी जाती हैं। मां से बढ़कर दुनिया में कोई भी चीज नहीं होती है जिसे आज राखी सावंत ने खो दिया है। जी हां दोस्तों राखी सावंत जिसे हर कोई जानता है जो कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं लेकिन क्या आप उनके मां के बारे में जानते हैं, आज दिनांक 28 जनवरी 2023 को राखी सावंत के मां का डेथ हो गया।
Rakhi Sawant Mother’s Death: राखी सावंत के मां का निधन
दोस्तों राखी सावंत को तो हर कोई जानता है क्योंकि उनको अजीबोगरीब वीडियो हमेशा वायरल होते रहते हैं जो कि कभी हंसी से भरे हुए या फिर मौत ही गुस्से वाली वीडियो हुआ करते हैं। लेकिन आज शनिवार 28 जनवरी 2023 को राखी सावंत की मां जया की डेथ हो गई। राखी सावंत की मां यानी कि जया का इलाज बहुत पहले कैंसर का हुआ था और उसके बाद बहुत ही लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था।
जब वह अस्पताल से अपनी मां को ले जा रही थी तो सबसे पहले उन्होंने सलमान खान को बताया कि उनकी मां अब नहीं रही जिसे सुन सलमान खान की आंखों में भी आंसू आ पड़े। मां के निधन के बाद राखी सावंत पूरी तरह से टूट गई हैं और एकदम अकेली हो गई हैं।
क्यों अकेली पड़ गई है राखी सावंत?

राखी सावंत के पिता अनिल जी का निधन पिछले साल 2012 में ही हो चुका है पिता की डेट एक ट्रेन सफर में हार्ट अटैक से हुई थी और अब उन्होंने मां को भी खो दिया है जिससे वह पूरी तरह से अकेली पड़ गई हैं। हालांकि उनकी शादी हो चुकी है जो कि उनके हस्बैंड भी हैं लेकिन दोस्तों अगर देखा जाए तो सबसे पहले मां-बाप ही आते हैं उसके बाद ही कोई आता है।
सबसे पहले सलमान खान को किया याद
हर कोई जानता है कि सलमान खान एक भाई जान के रूप में जाने जाते हैं जिससे वह बहुत लोगों की हेल्प करते रहते हैं। शायद इसीलिए राखी सावन ने सबसे पहले मां की डेथ हो जाने पर रोते हुए सलमान खान को कॉल किया और उन्हें अपनी आप बीती बताया। राखी की मां जया की हालत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी, जया का इलाज मुंबई के एक्सपोर्ट डॉक्टरों से चल रहा था, राखी सावन ने अपनी मां के इलाज के लिए पैसा पानी की तरह बहाया मगर फिर भी होनी को कौन टाल सकता है।
राखी सावंत का एक वीडियो आया है जिसमें वह अपने मां के बेड के पास बैठकर बिलक बिलक कर रो रही हैं साथ ही उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया कि उनके मां का हाथ उनके सर से हट चुका है अब उनकी कौन देखभाल करेगा। जब राखी सावंत के मां के पार्थिव शरीर को अस्पताल से विदा कर रही हैं वीडियो में उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वह लगातार रोते जा रही हैं। साथी का गाना सलमान खान को भी कॉल किया उन्होंने कहा कि सलमान भाई मां मर गई, वैसे बाबा सलमान खान का भाई बोल बोल कर नाम ले रही थी।
आखिरकार यही बोल सकते हैं कि राखी के तमाम दुआओं के बाद भी होनी को कौन टाल सकता है। राखी सावंत वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज मेरी मां का हाथ मेरे सर से उठ गया और मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा आई लव यू मां, आपके बिना कुछ नहीं रहा अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा, अब मैं क्या करूं मैं कहां जाऊं मैं।
राखी सावंत अक्षरात अपनी मां से मिलने आ जाया करते थे लेकिन आखिरकार बीमारी से लड़ते-लड़ते राखी सावंत की मां जया ने दम तोड़ दिया। वह अब हमेशा के लिए इस दुनिया से चली गई हैं इस मुश्किल पल में यही कहेंगे कि भगवान राखी की मां के आत्मा को शांति दे। अपनी मां के लिए राखी सावंत ने जल्दबाजी में शादी भी कर ली थी उनकी खुशी के लिए।
इन्हें भी पढ़े –
Pathaan : Box office collection: ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बिगाड़ा मौसम