SEO क्या है? SEO कैसे करते हैं ? SEO Expert कैसे बने 2023 में ?

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि SEO क्या होता हैं? अगर हाँ, तो आप बिल्कुल सही जगह है क्योंकि आज के इस article में हम आपको SEO से सम्बंधित सभी जानकारी देंगे। अगर आप SEO करना सीखना चाहते हैं तो यह सभी जानकारी आपके लिये जानना महत्वपूर्ण है।

seo-search-engine-optimization-concept
seo kya hota hai aur kaise kaam karta hai? seo expert kaise bne

अपने देखा होगा कि जब भी आप किसी सर्च इंजन पर कुछ कीवर्ड सर्च करते हैं तो आपके सामने कई सारे रिजल्ट आते है। इन रिजल्ट्स में कई बार सबसे ऊपर ADS देखने को मिलते है तो कभी ऑर्गेनिक रिजल्ट्स। हजारों-लाखों कंटेन्ट्स में होने पर किसी Content को किसी सर्च इंजन पर फर्स्ट पेज पर अच्छी रैंक कराना आसान काम नहीं होता। इसके लिए जरूरत होती है एक बेहतर SEO की। यदि अपने अपनी वेबसाइट का सही तरीके से SEO किया है तो ही आप किसी सर्च इंजन पर अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर सकते हैं।


SEO Full Form in Hindi

SEO की Full Form “Search Engine Optimization” होती है। SEO को हिंदी में “इंजिन अनुकूलन” कहा जाता है।

SEO क्या होता है?


SEO Digital marketing का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है। SEO organic traffic लाने का एक तरीका है, इसी कारण इसे “Organic Listing” भी कहा जाता है। Search Engine Optimization एक ऐसा तकनीक है, जिससे हम अपने पोस्ट या पेज को किसी विशेष keyword के लिए किसी भी सर्च इंजन पर टॉप पर रैंक करा सकते हैं। यह एक प्रक्रिया है, जिससे website की गुणवत्ता में सुधार कर उस पर आने वाले visitors के traffic की मात्रा बढ़ा सकते हैं और फिर यहाँ से इन visitors को संभावित रूप से ग्राहकों में परिवर्तित किया जा सकता है।

SEO क्यों जरुरी है ?


अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं आप चाहते है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वस्तु सेवाओं बारें में जाने तो इसके लिए यह बेहद आवश्यक है कि आपकी website या blog किसी भी सर्च इंजन पर खासकर गूगल पर फर्स्ट पेज पर रैंक करे। इंटरनेट पर हर दिन एक कीवर्ड पर हजारों लाखों की सख्यां में पोस्ट publish की जाती है |

लेकिन उनमें से कुछ पोस्ट ही search engines के पहले पेज पर रैंक हो पाती है और जो search engine algorithm के हिसाब से रिलेटेड कीवर्ड पर जो पोस्ट सबसे बेस्ट होती है वह सबसे top position पर रैंक करती है। सर्च इंजन की हमेशा quality content को ही top position पर रखता है।

seo expert
How to become SEO expert?

SEO के प्रकार (Type of Seo in Hindi)

SEO के मुख्य रूप से तीन प्रकार होते है ।

  • On page SEO
  • Off page SEO
  • Technical SEO
On Page SEO

On page SEO में बहुत सारे क्षेत्रों और कारकों पर काम किया जाता है जिनकी help से आप अपनी website की post, blog अथवा article को on page ही optimize कर सकते है। ऑन पेज एसईओ पर काम करने के लिए URL Structure, Internal Links, Google Sitemap, Post Length, Keyword Density आदि चीजों पर काम किया जाता है।

Off Page SEO

जब आप website और blog के बाहर अन्य कोई ऐसी प्रक्रिया करते है जिससे आपकी website अथवा blog पर ज्यादा traffic आए और सर्च इंजन पर आपकी Rank पर अच्छा effect पड़े, ऐसी प्रक्रिया “Off Page SEO” कहलाती है। Backlinks बनाना और अपनी website या blog को promote करना आदि सभी चीजें Off Page Seo का ही एक पार्ट है।

Technical SEO

SEO के इस भाग में technical सम्बन्धी समस्याओं पर काम किया जाता है ताकि यूजर आसानी से इसका उपयोग कर सके। Technical seo एक ऐसी strategy है, जिसका उपयोग करके आप अपनी website structure और website की readability को improve करके एक हाई क्वालिटी साइट बनाने में सहायता करता है।

SEO कैसे किया जाता है ?

Content
अगर आप किसी वेबसाइट का Seo करना चाहते है तो उसके लिये आपको एक बेहतर कन्टेंट तैयार करना होगा और वही जानकारी देनी होगी जो आपके यूजर को चाहिए। यदि आप एक बेहतर कन्टेंट पोस्ट करते है तो सर्च इंजन के Algorithm आपको crawl कर पाते है और आप आसानी से सर्च इंजन पर अच्छी रैंक में index हो पाते हैं। लेकिन अगर आप एक बेहतरीन कन्टेंट provide नहीं करा पाते है तो आप अपनी रैंकिंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Keyword Research and Selection
SEO में Keywords एक महत्वपूर्ण आधार होता है। आप जिस भी टॉपिक पर कंटेंट बनाना चाहते हैं, पहले उस टॉपिक पर रिसर्च कर ले और उसके लिए 3-4 कीवर्ड जरूर ढूंढ लें। यदि आप इस तरह से कीवर्ड का use करते है तो आप सही तरीके seo कर पाएंगे।

Link Building
लिंक बनाना seo की मुख्य क्रियाओं में से एक है। Link buildup करके भी आप अपनी वेबसाइट का एसईओ कर सकते हैं। Link Building में आप लिंक के जरिये अपनी वेबसाइट के एक पेज को दूसरे पेज से जोड़ सकते है।

Backlinking
Backlinking में आप backlink बनाकर अपनी वेबसाइट पर ट्रेफिक बढ़ा सकते है। यह seo करने का एक बहुत तरीका है।
यह कुछ बेसिक टेक्निकस थी जो seo करने में काम ली जाती है। इनका उपयोग करके आप किसी भी वेबसाइट अथवा ब्लॉग का basics seo कर सकते है।

TOP 10 WAYS TO MAKE MONEY ONLINE

SEO Expert कैसे बने?


एक seo expert बनने के लिए आपको इसकी seo की सभी techniques सीखनी होगी। SEO सीखने के बाद आपको इसकी प्रेक्टिस करनी होगी। अगर आपको कोडिंग का थोड़ा बहुत ज्ञान हो तो यह आपके लिए ओर भी अच्छा होगा। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया seo का क्षेत्र बहुत बड़ा है, यह एक लम्बी प्रक्रिया है। इसलिए आप सिर्फ कुछ समय में इसे पूरा नहीं सिख सकते है। इसे पूरी तरह सिखने के लिए और एक seo expert बनने के लिए आपको इसमें अनुभव प्राप्त करना होगा और जब आपको अनुभव प्राप्त हो जायेगा तब आप इसमें expert बन जाएंगे ।

SEO क्या है? कैसे करते हैं ? SEO एक्सपर्ट कैसे बने 2022 में ?

दोस्तों मै आशा करता हूँ कि जो अपने ऊपर अभी तक पढ़ा है वो आपको पसंद आया होगा और आप जरुर उसे apply करेंगे जिससे आपभी seo expert बन जायेंगे और अपने पोस्ट को seo में सबसे आगे रखेंगे ।

अगर आपके कोई Questions है जो clear नहीं हुआ हैं तो आप comment कर सकते है इस पोस्ट में ताकि मै उसे और अच्छे से समझा सकू ।

Tags: #seo expert, seo expert kaise bne, seo kya hota hai, seo kis liye use hota hai,#seoexpet, seo kitne type ke hote hai, how to become seo expert, what is seo, SEO

2 thoughts on “SEO क्या है? SEO कैसे करते हैं ? SEO Expert कैसे बने 2023 में ?”

Leave a Comment