सुहानी शाह मैजिशियन को तो आप सब जानते ही होंगे, या फिर यूं कहें कि माइंड रीड करने वाली लड़की या फिर मेंटालिस्ट कौन है तो आप सब नाम लेंगे “सुहानी शाह”।

सुहानी शाह हाल ही में फेमस होने वाली टॉप लेवल की महिला बनी है, सुहानी शाह आज कल खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं, हर तरफ इनका ही बोल बाला है। यह एक मेंटालिस्ट है जो की लोगो के माइंड को पढ़ती है, यानी की आप जो भी अपने मन में सोच रहे है उस चीज को ये भली भाती जानती है । और ऐसा करना सबके बस की बात नहीं । हर चीज को करने के पीछे बहुत सालो की मेहनत और प्रैक्टिस यानी की अभ्यास की जरूरत पड़ती है को की सुहानी शाह अपने उम्र के 7 साल से ही करती आ रही है। Suhani Shah: Magician
कौन है सुहानी शाह?
सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था। यानी की अभी उनकी उम्र 32 साल है लेकिन उन्हें देख के कोई कह नही सकता की उनकी उम्र 32 साल होगी बल्कि लोग तो उन्हे 21 साल के जानते है। किसी ने सच कहा है की टैलेंट को उम्र से नही तवाजा जा सकता, क्योंकि टैलेंट कभी भी किसी भी उम्र में हो सकता हैं। सुहानी के पिता का नाम चंद्रकांत शाह है और वो एक फिटनेस ट्रेनर हैं, माता स्नहेलता शाह एक हाउसवाइफ है और सुहानी शाह का एक बड़ा भाई हैं।
7 साल की उम्र से कर रही थी अभ्यास
सुहानी सा अपनी उम्र के 7 साल से ही मैजिक शो करना शुरू कर दी थी, यानी कि उनको अब तक 25 साल हो चुके हैं मैजिक शो करते हुए करते हुए। उस समय उनकी उम्र महज 7 साल थी अच्छा जादू दिखाने और एक गुड मैजिशियन होने पर ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने सुहानी शाह को ‘जादू परी’ कहकर पुकारा था, तब से लोगों ने जादू परी (Magic Fairy) के नाम से भी जानते हैं।

धीरेंद्र शास्त्री VS सुहानी शाह
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और सुहानी शाह इन दिनों सोशल मीडिया में खूब छाए हुए हैं क्योंकि देखा जाए तो दोनों ही एक तरह से माइंड रीडर है। जो कि लोगों का दिमाग हूबहू पढ़ने की क्षमता रखते हैं, लेकिन शायद इन दिनों सुहानी शाह को धीरेंद्र शास्त्री की कलाओं को बर्दाश्त करने की क्षमता नहीं है इसलिए वह धीरेंद्र शास्त्री जी को माइंड रीडर बता रही हैं जबकि धीरेंद्र शास्त्री एक बाबा के रूप में जाने जाते हैं।
लोगो का दिमाग पढ़कर सुहानी शाह धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को चुनौती दे रही हैं। लोग हुई सुहानी शाह के इस कथन को देखकर काफी हैरान है और गूगल और इंटरनेट पर उनसे जुड़ी हर जानकारी को सर्च कर रहे हैं तथा गूगल खुद उन्हें भी कमेंट कर रहा है यह सारी चीजों को दिखा रहा है।
देश के मशहूर मैजिशियन सुहानी शाह
अगर मैं आपको कहूं कि सुहानी शाह कक्षा 1 तक पढ़ी हैं तो आपको मजाक लगेगा लेकिन यह 100% सच है कि सुहानी शाह कक्षा 1 तक ही पढ़ी है उसके बाद से वह किसी स्कूल में नहीं गई वह सिर्फ देश-विदेश और जगह पर घूम-घूम के दुनियाभर में लोगों के माइंड को रीड किया। असल में यह कमाल सुहानी शाह के महज उम्र 7 साल से है वह 7 साल से दुनियाभर में मैजिक शो कर रही हैं और लोगों के माइंड को रीड कर रही हैं जिससे आज वह लोगों के दिलों में राज कर रही हैं। सुहानी शाह ने अपना पहला मैजिक शो 22 अक्टूबर 1997 में किया था।

सुहानी शाह नेट वर्थ
सुहानी शाह बचपन से ही काम करते आ रही हैं यहां तक कि उन्होंने अपनी पांच किताबें भी लिखी हैं और वह अपने वीडियो को यूट्यूब चैनल पर भी डाल दी थी जिससे कि वह यूट्यूब से भी पैसा कमाती थी, लोगों का कहना है कि सुहानी शाह प्रतिवर्ष 50 लाख से भी अधिक रूपए कमाती हैं यानी कि प्रजेंट टाइम में उनका कुल नेटवर्क लगभग 2 – 3 करोड रुपए है । सुहानी शाह के यूट्यूब चैनल पर अब तक 3 मिलियन से भी अधिक subscriber है ।
इन्हें भी पढ़े –
Pathaan : Box office collection: ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बिगाड़ा मौसम
Bholaa Teaser : action से भरपूर है अजय की फिल्म भोला
Rakhi Sawant Mother Death: मां के निधन के बाद फुट-2 कर रोई राखी सावंत