Brahmastra Brahmastra Brahmastra जी हाँ दोस्तों आज कल तो लोग इन्हें Brahmastra और शिवा के नाम से जान रहे है क्योकि इनकी हाल ही में आई फिल्म Brahmastra ने पुरे industry में तहलका मचा दिया है |

Ranbir Kapoor आज अपना 40 वा birthday मना रहे है | अगर देखा जाये तो सिर्फ यर एक ही ख़ुशी नहीं मना रहे है बल्कि इनके पास खुशियों की बाढ़ आई हुई है | अब आप सोच रहे होंगे की वो कैसे तो वो ऐसे की सबसे पहले तो इनके शादी की ख़ुशी और दूसरी शादी के बाद आलिया भट्ट pregnant है उसकी ख़ुशी फिर इसके बाद husband-wife यानि Ranbir kapoor और Alia Bhatt की movie Brahmastra ने जो बॉक्स ऑफिस पर सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए हो | तो इसका मतलब ये है की आज Ranbir Kapoor Birthday के साथ साथ कई सारी खुशियों को भी बटोर रहे है |
Happy Birthday Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor आज के दिन खूब सुर्खिया बटोर रहे है | जी हाँ आज ही के दिन 28 Sep को ही Ranbir Kapoor का जन्म हुआ था | इनके पिता ऋषि कपूर एक बहुत ही बड़े actor थे जिनका निधन heart attack के वजह से हो गया , जो की कोरोना काल का टाइम था | Ranbir Kapoor के बर्थडे पर कई एक्ट्रेस रिद्धिमा, करिश्मा कपूर और नीतू कपूर ने खूब सारा प्यार भेजा है अपने पोस्ट के जरिये |

यह फोटो तबकी है जब ऋषि कपूर जिन्दा थे आज वो दिन Ranbir Kapoor बहुत ही याद कर रहे होंगे | आज ख़ुशी का दिन तो है ही लेकिन कही न कही दुख भरा भी दिन है Ranbir Kapoor के लिए | आज वो अपने पिता को बहुत miss कर रहे होंगे |

आपको एक और ख़ुशी की बात बता दे की जब Brahmastra movie की शूटिंग चल रही थी तब | Alia Bhatt 2 months की pregnant थी | और इस हाल में भी उन्होंने ने शूटिंग किया था Brahmastra movie का | लेकिन एक और बात ख़ुशी की है की उनके घर जल्द ही एक नन्हा शैतान आने वाला है |
2 thoughts on “Today is Ranbir Kapoor Birthday”